फरीदाबाद: आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल, IPS के दिशा निर्देशानुसार व पुलिस उपायुक्त मुख्याल अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में आज पुलिस आयुक्त कार्यलय में नियुक्त पुलिसकर्मियो को चुनाव से संबंधित कानून व नियमों के संबंध में प्रशिक्षित करने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में रैकरुट प्रशिक्षण केन्द्र भोंडसी गुरुग्राम से आए कानून प्रशिक्षक L/ASI नीलम देवी द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-21 सी में पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों की अह्म ड्युटियों होती है। कानून व्यवस्था के साथ-साथ निष्पक्ष चुनाव कराना भी पुलिस बहुत जिम्मेवारी है। पुलिस को चुनाव से संबंधित नियम व कानूनों की जानकारी होना आवश्यक है। जिस संबंध में आज पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक वर्कशॉप का आयोजन कराकर पुलिसकर्मियों को चुनाव संबंधी नियम व कानूनों के बारे में प्रशिक्षित किया गया है। इसी क्रम में रैकरुट प्रशिक्षण केन्द्र भोंडसी गुरुग्राम से आए कानून प्रशिक्षको द्वारा थाना चौकी में नियुक्त पुलिस कर्मचारियों को भी चुनाव संबंधी नियम व कानूनों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।