फरीदाबाद: बता दे कि सभी नागरिकों व संस्थाओं द्वारा अपने यहां काम करने वाले नौकर/सहायक, किरायेदार की वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य है। नौकर/सहायक, किरायेदार रखने पर सूचना पुलिस को दें और उनकी वेरिफिकेशन करवाएं। इस संबंध में पूर्व में भी प्रशासन द्वारा निर्देश भी जारी किए गए हैं और पुलिस द्वारा भी आमजन को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है लेकिन फिर भी कुछ संस्थाएं/व्यक्ति पुलिस वेरिफिकेशन कराने से बचते हैं जिस कारण अपने आप को व शहर की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं ऐसी लापरवाही के कारण कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है।
हाल ही में एनआईटी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के मामले में प्रबंधक थाना NIT ने बताया कि NIT एरिया में हुई वारदात करने वाला नौकर 17 नवंबर से काम पर आया था और मकान मालिक द्वारा उसकी कोई भी वेरिफिकेशन नहीं कराई गईं थीं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हाल ही में हुई NIT की वारदात करने वाले नौकर की वेरिफिकेशन नहीं कराएगी इसके अतिरिक्त जुलाई माह में ग्रीनफील्ड क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में भी घरेलू नौकर की वेरिफिकेशन नहीं कराई गई थी, जिसके द्वारा आपने गिरोह के साथ मिलकर घर में लूट को अंजाम दिया था, पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके लूट/चोरी का सामान बरामद कर लिया था
इस तरह से घटित होने वारदात के मध्यनजर फरीदाबाद पुलिस की तरफ से पुनः आमजन को अपने नौकर/सहायक, किरायेदारों की वेरिफिकेशन के निर्देशित किया जाता है हैं। कोई व्यक्ति अपने घर पर नौकर/सहायक, किरायेदार रखता है तो पहले उसका पुलिस वेरीफिकेशन करना अनिवार्य है ताकि शहर में होने वाली इस प्रकार की वारदातों को नियंत्रित किया जा सके। यदि किसी एजेंसी के माध्यम से नौकर मिल रहा है तो उसे एजेंसी को भी अपने स्तर पर वेरीफाई किया जाए
इसलिए फरीदाबाद पुलिस का सभी शहर वासियों से अनुरोध है कि बाहर से आए किसी भी व्यक्ति को किराए पर रखने, घरेलू नौकर/सहायक के रूप में रखने से पहले उसकी पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं । जिसके लिए उसके पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस PAN कार्ड इत्यादि की प्रति प्राप्त करके उसके फोटो सहित नजदीकी थाना या चौकी में पहुंचकर उसका फॉर्म भरकर दे, फॉर्म में उसके नाम पता, फोन नंबर, बैंक खाता विवरण सहित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि पुलिस द्वारा इसकी वेरिफिकेशन की जा सके। जनहित में अति आवश्यक है