फरीदाबाद: बता दे कि विलेज टूर कार्यक्रम के तहत सहायक पुलिस आयुक्त ओल्ड विनोद कुमार द्वारा गॉव पलवली का दौरा किया। जिस दौरान उन्होने गॉव के नौजवानों को नशा के दुष्प्रभावों , साइबर फ्राड़ व यातायात नियमों के बारे बताकर जागरूक किया गया। साइबर फ्रॉड होने पर टोल फ्री नंबर 1930 के प्रयोग के बारे में समझाया गया। पुलिस सेवा डायल 112 के प्रयोग के संबंध में हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई हुई योजना के बारे में जानकारी दी गई और नशा से दूर रहने के लिए व खेलकूद को बढ़ावा देने बारे जानकारी दी गई ।
इसके अलवा उन्होने गांव के अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के बारे में भी पताजोही की गई। इसके साथ ही स्थानिय लोगों की शिकायतों को सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया, साथ ही लोगों के सुझाव भी सुनें गए, जिनके अनुसार पुलिस की कार्य प्रक्रिया में सुधार किया जाएगा।