फरीदाबाद: बता दे कि फरीदाबाद पुलिस का फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा तस्करों पर लगातार प्रहार जारी है। इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने आरोपी आकाश को 536 ग्राम गांजा सहित सैक्टर 21 पत्थर मार्किट से काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुण्ड में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आकाश गांव असरथपुर थाना टिहटो जिला नदिया कलकत्ता हाल में गाँव मेवला महाराजपुर बसंत कॉलोनी फरीदाबाद में रह रहा है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि बदरपुर बॉर्डर पर किसी अन्जान व्यक्ति से 8000/-रु में गांजा खरीदा था जिसमें से कुछ तो बेच दिया था। आरोपी के साथ पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्यवाही की गई।