फरीदाबाद: बता दे कि 26 अगस्त को पुलिस चौकी नवीन नगर शेख शकीलुदीन वासी शिव विहार पार्ट 2 नियर बसंतपुर ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने 20 अगस्त की रात को मोटरसाइकिल को घर के बहार खडा किया था। जो सुबह नही मिली। जिसकी चोरी का मामला थाना पल्ला में दर्ज है।
मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने शिवम् वासी निखिल विहार इस्माईल पुर पल्ला को इत्मादपुर पुल से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह नशा करने का आदी है। इससे पूर्व दिल्ली में भी एक चोरी का मामला दर्ज। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।