फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक मामलों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजू गांव महरुपुर राभी जिला फरुखाबाद उत्तर प्रदेश हाल अजरोंदा पुल के पास का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बैरागी चौक समयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में मोटरसाइकिल को आशियाना फ्लैट सेक्टर-56 एरिया से बरामद किया गया है। आरोपी ने मोटरसाइकिल को विनय नगर अगवानपुर से चोरी किया था। जिसका मुकदमा थाना सेक्टर-58 में दर्ज है। आरोपी मोटरसाइकिल को बेचकर पैसे कमाना चहाता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।