फरीदाबाद: बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए 18 दिसम्बर को अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर दीपक वासी डबुआ कालोनी फरीदाबाद को 3.10 ग्राम स्मैक काबू किया है, जिसके विरुद्ध थाना ङबुआ में नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी किसी अन्य व्यक्ति के लिये नशा बेचने काम करता है जिसको नशा बेचने के लिए 400रू प्रतिदिन के हिसाब से मिलते है। आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपी की तलाश जारी है।