फरीदाबाद :बता दें कि बिमलेश वासी समयपुर कालोनी बल्लभगढ की शिकायत पर 1 दिसंबर को थाना सेक्टर 58 फरीदाबाद में लङाई झगङे की धाराओ के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया, पुलिस चौकी सिकरोना द्वारा मामले का अनुसंधान किया गया, अनुसंधान के दौरान चिकित्सा रिपोर्ट अनुसार जान से मारने के प्रयास की धारा जोङी गई।
मामले मे कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी सिकरोना की टीम ने राजकुमार, संजीव, राहुल, लालाराम वासी गांव गोरोला की नगंलया थाना जिला अलीगढ उ.प्र. हाल समयपुर कॉलोनी व बाबी वासी रेवतिया कालोनी जेवर उ.प्र. सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पुछताछ के बाद अदालत में पेश कर राजकुमार व बाबी को पुलिस रिमांङ पर लिया गया तथा संजीव, राहुल व लालाराम को जेल भेजा गया है।