फरीदाबाद : बता दें कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है साथ ही अवैध नशा के विरुद्ध भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिस संबंध में पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह, IPS द्वारा NIT जोन की सभी राईडरो व ई.आर.वी स्टाफ को आम जनता की सुरक्षा तथा अपराधो को नियन्त्रित करने के लिये आदेश देते हुए पटाखे छोड़ने वाली बाइकों, बिना हेलमेट व तीन सवारी तथा तेज रफ्तार से मोटर साईकिल चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाही करने बारे निर्देशित किया हुआ है साथ ही महिलाओं के अधिक आवागमन वाले स्थानो, महिला कालेज व स्कुल के प्वाइंट्स को चिन्हित करके वहां पर राइडर तथा ERV द्वारा निरंतर गस्त करने बारे आदेशित किया हुआ है।
इसीक्रम में NIT जोन की राईडर/ई.आर.वी के पुलिस कर्मचारियो द्वारा ज्यादा से ज्यादा पोस्टल चालान करने व अच्छी प्रकार से डयुटी करने वाले पुलिस कर्मचारियो होँसला अफजाई करते हुए पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह IPS ने आज E/SI राजेंद्र, सिपाही SPO राजेंद्र E/SI रामरूप, सिपाही राजीव कुमार, SPO रामगोपाल, E/SI रणवीर सिंह , सिपाही विजय, SPO सुनिल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह IPS ने कहा भविष्य मे भी अच्छी प्रकार से आमजन के प्रति सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियो को होंसला अफजाई के लिये सम्मानित किया जायेगा।