फरीदाबाद: बता दे कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा पुलिस उपायुक्त यातायात उषा के दिशा निर्देशानुसार 15 जुलाई से एक सप्ताह के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज पुलिस लाइन सेक्टर 30 में CJM रितू, पुलिस उपायुक्त यातायात ऊषा की मौजूदगी में रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से ट्रेनर जितेंद्र कौशिक द्वारा CPR, FIRST AID, आग से बचाने के उपाय, जहर खाने पर बचाव व अन्य प्राकृतिक आपदाओं के बचाव के संबंध में डायल 112, दुर्गा शक्ति व यातायात पुलिस के 100 से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया है। यातायात पुलिस द्वारा 15 जुलाई से 7 दिन के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।