फरीदाबाद: डीसीपी एनआईटी द्वारा शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी ग्रीनफील्ड की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ओम मुरारी है जो टीटू कॉलोनी का रहने वाला है और ऑटो चलाने का काम करता है। गुप्त सूत्रों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गुरुकुल इंडस्ट्रीज एरिया के पास नाका लगाकर ऑटो को रुकवाया।
पुलिस नाका देखकर उसमे बैठा एक व्यक्ति पहले ही उतरकर भाग गया। ऑटो रुकवाकर ऑटो चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इसमें परचून का समान है। पुलिस द्वारा जब ऑटो की तलाशी ली गई तो ऑटो में 40 पेटी देशी शराब मसालेदार रंगीला की बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ सूरजकुंड थाने में एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी संतराम ने ओम मुरारी का ऑटो किराए पर किया था और ऑटो चालक ओम मुरारी, आरोपी संतराम के कहने पर यह शराब ऑटो में भरकर लाया था। उसने बताया कि आरोपी संतराम दिल्ली का रहने वाला है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।