फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम पप्पू सिंह है जो बिहार के सिवान जिले में सागर सुल्तानपुर एरिया का रहने वाला है और फिलहाल सेक्टर 58 में दिलीप कॉलोनी में रहता था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को ट्रांसपोर्ट नगर, सेक्टर 58 से मोटरसाइकिल पर नशा तस्करी करते हुए काबू किया था। आरोपी के मोटरसाइकिल पर बैग से 21.695 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह आनाकानी करने लगा। आरोपी के खिलाफ सेक्टर 58 थाने में नशा तस्करी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी यह गांजा मथुरा से लेकर आया था और इससे पहले भी वह तीन चार बार गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ तीन-चार मुकदमे दर्ज है और वह जेल भी जा चुका है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।