फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचागांव की टीम ने अवैध शराब के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आशीष है जो एनआईटी 2 का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक मकान से आरोपी को अवैध शराब सहित काबू किया। आरोपी के कब्जे से 4.5 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जिसमें 2 पेटी देशी शराब मस्ताना, 1 पेटी अंग्रेजी शराब ओसी ब्लू, 1 पेटी रॉयल स्टैग तथा आधी पेटी रॉयल चैलेंजर की शामिल थी।
आरोपी के खिलाफ डबुआ थाने में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी अपने बुआ के घर डबुआ में आया हुआ था। आरोपी को पता लगा कि डबुआ मंडी में काम करने के लिए मजदूर आते हैं और वहां पर शराब की खपत होती अधिक है। आरोपी ने आसपास के ठेकों से शराब इकट्ठी की और इसे एक पास के ही खंडहर मकान में ले जाकर रख दिया जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई और पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी जुए का एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।