फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में नशा तस्करी करने वाले आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचागांव की टीम ने नशा तस्करी के लिए गांजा उपलब्ध करवाने वाले सोर्स को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पंकज गांव रायपुर सोनीपत का रहने वाला है। जिसने आरोपी प्रीतम वासी मोल्हड़बंद दिल्ली को 6 किलो गांजा 42000 रुपए बेचा था। आरोपी प्रीतम को 5 किलो 540 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया था, जिस संबंध में थाना सराय ख्वाजा में NDPS एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस अभियोग में गांजा उपलब्ध करवाने के संबंध में अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-4 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रीतम को 3 दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा। आरोपी पंकज का पुलिस रिमांड पर लेकर साथी आरोपी के बारे में जानकारी प्राप्त करके धरपकड़ की जाएगी।