फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचागांव की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को तथा सोर्स को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नय्युम उर्फ माग्गाडी और आशु उर्फ बाऊ का नाम शामिल है। आरोपी नय्युम उर्फ माग्गाडी पलवल के गांव आली मेव का रहने वाला है। आरोपी आशु गांव हाथियाका मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी नय्युम उर्फ माग्गाडी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने देसी कट्टा व जिंदा रोंद को आशु से 5000/-रु में खरीदा था। आरोपी आशु उर्फ बाऊ को दशहरा ग्राउंड बल्लबगढ़ एरिया से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आशु उर्फ बाऊ ने भी किसी व्यक्ति से 5000/-रु में खरीदा था। दोनों आरोपी चोरी की वारादातो को अंजाम देते है जिसके लिए लोगो में डर दिखाने के लिए अवैध हथियार रखते है। आरोपियो से अन्य चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपियो को अन्य खुलासा मामलो में पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा।