फरीदाबाद: पुलिस उपयुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने देसी कट्टा व जिंदा रोंद सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ईश्वर उर्फ विष्णु गांव पृथला पलवल का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से दशहरा ग्राउंड बल्लबगढ से काबू किया है।
आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलफ थाना शहर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी देसी कट्टा व जिंदा रोंद को करीब 4 महिने पहले अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास किसी अनजान व्यक्ति से हवा बाजी के लिए 7500/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।