फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने अवैध हथियार के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मोहम्मद अली हुसैन (27) है जो बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहता है और वकालत करता है। क्राइम ब्रांच की टीम ने 3 अगस्त को देसी कट्टे और जिंदा कारतूस सहित आरोपी अंकित निवासी गांव राजपुर को गिरफ्तार किया था जिसके खिलाफ थाना पल्ला में शस्त्र अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि वह 5000₹ में देसी कट्टा व जिंदा कारतूस अपने साथी आरोपी मोहम्मद अली हुसैन से खरीदकर लाया है।
मामले में गहनता से जांच करने के लिए उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई जिसमें अंकित की निशानदेही पर आरोपी मोहम्मद अली हुसैन को बड़खल फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मोहम्मद अली हुसैन के खिलाफ इससे पहले भी हत्या, लूट, अपहरण तथा अवैध हथियार के 5 मुकदमे दर्ज हैं और उसे हत्या के मुकदमे में आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। आरोपी ने बताया कि जो देसी कट्टा उसने अंकित को दिया था वह देशी कट्टा वह पलवल से किसी व्यक्ति से 4000 रुपए में लेकर आया था और उसने अंकित को ₹5000 में बेच दिया। जमानत पर बाहर आने के बाद उसने अपने साथी अंकित के साथ मिलकर ओल्ड थाना एरिया में एक व्यक्ति को मारने का प्रयास किया था जिसका मुकदमा ओल्ड थाने में दर्ज है। अवैध हथियार के मामले में उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और अवैध हथियार सप्लाई करने वाले उसके साथी के बारे में जानकारी प्राप्त करके उसकी धरपकड़ की जाएगी।