फरीदाबाद : पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा KAT की टीम ने घर से लापता महिला को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि महिला अपने घर से 15 मई को The crime branch KAT team traced the missing woman from her home and handed her over to her familyबिना बताए निकल गई थी इसके संबंध में परिजनों के द्वारा थाना खेड़ी पुल में सूचना दी गई जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा महिला की तलाश की जा रही थी। मामले में अपराध शाखा KAT की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए महिला का तकनीकी माध्यम से गांव खोड़ा , जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का पता लगाया जहां से महिला को तलाश कर फरीदाबाद लाया गया। महिला ने पूछताछ में बताया कि वह परिजनों से किसी बात को लेकर नाराज थी जिसके कारण वह घर से बिना बताए निकल गई थी जिसे समझा बुझाकर उसके परिजनों के हवाले किया गया. परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।