फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा AVTS के द्वारा शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहित उर्फ मोहिले गांव जैतपुर जिला आगरा उत्तर प्रदेश, आरोपी वर्तमान में रामनगर कालोनी फरीदाबाद का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान सेक्टर 11 एरिया से काबू किया है आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 72 बोतल देसी शराब मस्ताना बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 8 में शराब तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि फुटकर में इस शराब को बेचकर मुनाफा कामता। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।