फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशानिर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनिल वासी नवलू कॉलोनी बल्लबगढ़ का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से चंदीला चौक बीपीटीपी से थाना आदर्श नगर के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के दौरान चोरी के ऑटो को दिल्ली नांगलोई से बरामद किया गया है। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी का मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।