फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के दिशा निर्देश पर चुनाव सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ मिलकर ACP तिगांव जितेश मल्होत्रा व ACP सेन्ट्रल विवेक कुंडूं के नेतृत्व में बल्लबगढ़ जोन व सेन्ट्रल जोन में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक किया।
फ्लैग मार्च मार्ग :-
बल्लबगढ़ जोन – फ्लैग मार्च का काफिला सहायक पुलिस आयुक्त तिगांव के नेतृत्व में चलकर छायंसा, मोहना, हीरापुर, नारियाला, अरुआ, नरहावली पर समापन हुआ। सेन्ट्रल जोन- फ्लैग मार्च का काफिला सहायक पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल के नेतृत्व में चलकर गांव खेडी कलां, बडोली, सेक्टर-77,78,84 व 83 पर समापन हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान नागरिकों को चुनाव में अपने मताधिकार का स्वतंत्र, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण तरीके से प्रयोग करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने बारे जागरूक किया। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि चुनाव के दौरान नशा तस्करों व अन्य किसी भी प्रकार के