फरीदाबाद: पुलिस उपयुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी निरोधक शाखा सिकरोना की टीम ने देसी पिस्तौल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी निपुण आर्य वासी नंगला एनक्लेव पार्ट-2 फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान सेक्टर-12 मॉल के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना सेन्ट्रल में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी देसी पिस्तौल को अपने दोस्त से हवा बाजी के लिए लेकर आया था। आरोपी का बिल्डिंग मटेरियल स्पलाई का काम है। आरोपी पर पूर्व में भी लडाई-झगडे का एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। आरोपी के दोस्त की तलाश जारी है।