फरीदाबाद: पुलिस उपयुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी निरोधक शाखा सिकरोना की टीम ने वर्ष 2006 से वाहन चोरी के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी साकिर निवासी गांव दुरेची पलवल का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नीलम चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वर्ष 2006 में एक मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा थाना कोतवाली में दर्ज था। आरोपी लगातार फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ PO का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी ड्राइवरी का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।