फरीदाबाद: हरियाणा सरकार के द्वारा 01 जुलाई से “Operation Smile” के तहत एक विषेश अभियान चलाया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देशानुसार घर से लापता 16 वर्षीय नाबालिक लड़की को सीकर राजस्थान से पुलिस चौकी सेक्टर 14 की टीम ने तलाश कर किया सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नाबालिक लड़की अपने घर से बिना बताए 29 मई को निकल गई थी। जिसकी सूचना पुलिस चौकी सेक्टर 14 में दी गई। सूचना पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश की जा रही थी। नाबालिक लड़की का हाल ही में एक दिन फोन आया जिसकी तकनीकी मदद से लड़की का पता लगाया गया। नाबालिक लड़की को राजस्थान सीकर से तलाश कर फरीदाबाद लाया गया। नाबालिक लड़की से पूछताछ में सामने आया कि वह अपने घर से परिजनों के द्वारा डांट पर निकल गई थी। जिसने अपने बयान में कहा कि अब वह अपने परिजनों के साथ जाना चाहती है।