फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पीओ स्टाफ अपराध शाखा 17 की टीम ने 18 साल पुराने शराब तस्करी के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी पीओ को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राकेश है जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। मई 2005 में सराय थाने में शराब तस्करी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। माननीय अदालत द्वारा आरोपी को जमानत दे दी गई। इसके बाद आरोपी तारीख पर अदालत से गैर हाजिर रहने लगा। आरोपी को सितंबर 2006 में माननीय अदालत द्वारा पीओ घोषित किया गया था जिसकी धरपकड़ का प्रयास लगातार जारी था परंतु आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। अब क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मुजफ्फरनगर में मौजूद है जिसपर क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।