फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराध में शामिल चल रहे आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने देसी कट्टा व जिंदा रोंद सहिता आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शोबित बिहार के मधुबनी का रहने वाला है जो फिलहाल फरीदाबाद में संजय कॉलोनी में रह रहा था। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सिटी बल्लभगढ़ एरिया में दशहरा ग्राउंड से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुए है।
आरोपी के खिलाफ थाना सिटी बल्लभगढ़ में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बिहार के मधुबनी का रहने वाला है। आरोपी नशेड़ी और हवाबाज किस्म का व्यक्ति है जो करीब एक महीने पहले मधुबनी से किसी व्यक्ति से ₹5000 में यह देसी कट्टा खरीद कर लाया था जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।