फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा चोरी में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने चोरी के कैमरे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संतोष तिवारी (40) है जो बिहार का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में रहता था। आरोपी 23 अप्रैल को सीकरी के पास स्थित मैरिज गार्डन में शादी में गया था जहां से उसने कैमरामैन का बैग चोरी कर लिया जिसमें उसका कैमरा और लेंस थे। सेक्टर 58 थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को एसजीएम नगर एरिया से चोरी के कैमरे सहित गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से सोनी कंपनी का कैमरा और लेंस बरामद किए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कैमरे को बेचने की फिराक में घूम रहा था जिसे पुलिस द्वारा काबू किया गया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है जो मजदूरी करता है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।