फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जगन्य अपराधों में अपराधियों की धरपकड़ के दिशा निर्देश के अंतर्गत एसीपी क्राइम अमन यादव के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम अमन यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रदीप (48) है जो उत्तर प्रदेश के बहराइच एरिया का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के सूर्य विहार में रह रहा था। 3 जून को दुर्गा बिल्डर एरिया में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था जिसके सिर में पत्थर से चोट मारकर हत्या की गई थी और मुंह पर पत्थरों से वार कर पहचान छुपाने का प्रयास किया गया था। पल्ला थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। मृतक की पहचान मिट्ठू सिंह (35) निवासी बिहार के रूप में हुई जो फरीदाबाद के सेहतपुर में रहता था और किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी और गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामले के आरोपी प्रदीप को पल्ला पुल के पास से कल गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से की गई पूछताछ में सामने आया कि वह शादीशुदा है
और सेहतपुर में टेलर की दुकान चलाता है जिसने अपने पास 5/6 कारीगर रखे हुए थे। मृतक मिट्ठू की पत्नी रंजना (35) भी प्रदीप के पास सिलाई का काम करती थी। प्रदीप का पिछले करीब 8/10 साल से रंजन के साथ संबंध था। इसी के चलते रंजना और प्रदीप ने मिलकर मिट्ठू को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 2 जून की शाम आरोपी प्रदीप, मिट्ठू को मोटरसाइकिल पर बिठाकर शराब के ठेके पर ले गया और वहां से शराब लेकर दुर्गा बिल्डर में स्थित एक खाली प्लॉट में ले गया जहां उसने मिट्ठू को शराब पिलाई परंतु खुद नहीं पी। शराब पिलाने के बाद जब मिट्ठू को नशा हो गया तो आरोपी ने पत्थर से सिर में चोट मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल की बरामदगी की जाएगी। मामले में शामिल आरोपी महिला रंजना को गिरफ्तार किया जाएगा।