फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बादल (20) मूल रुप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव अजई का वर्तमान में आरोपी सेक्टर-56 का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है। आरोपी से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद कि गई।
आरीपी ने थाना आदर्श नगर के एरिया में एक घर से AC के 2 आउटर व पानी की मोटर चोरी की थी। आरोपी ने चोरी के सामान को किसी कबाड़ी को 15000रु में बेच दिया था। आरोपी से 7000/-रु नगद व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी ने बाकी के पैसे खर्च कर दिए है। आरोपी किसी कम्पनी में सफाई का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।