फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए साइबर सेल एनआईटी की टीम ने गुमशुदा मोबाईल फोनों को तकनीकी मदद से तलाश कर असल मालिक तक पहूंचाने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुमशुदा फोन मालिकों की शिकायत थाना डबुआ व एसजीएम नगर में दर्ज थी। जिसमें सभी फोन पिछले 4-5 महिने पहले गुम हुए थे। साइबर पुलिस टीम ने तकनीकी माध्यम के सहयोग से सभी 5 फोन को बरामद कर असल फोन मालिको तक पहुंचाया है। मोबाइल पाकर फोन मालिक खुश हुए और पुलिस टीम का दिल से धन्यवाद किया।