फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में नशा पर अंकुश लगाने के लिए नशे तस्करी में संलिप्त आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने एक आरोपी को नशा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रवीन सिंह (40) मूल रुप से उत्तराखंड के गांव कंदोला हाल सूर्या विहार पार्ट 3 पल्ला का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने आरोपी को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान पल्ला नया रोड के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 1 किलो 06 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फरीदाबाद में अपने भाई के पास रहता है। आरोपी नोएडा में ढाबा चलाने का काम करता है। आरोपी चरस को उत्तराखंड में किसी व्यक्ति से चरस को 90000/-रु में थोक व फुटकर में बेचने के लिए खरीद कर लाया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।