फरीदाबाद: बता दे कि पुलिस चौकी चांदपुर की पुलिस टीम अपने क्षेत्र में गस्त पर थी। गस्त के दौरान पुलिस को 2 नाबालिक बच्चे (दोनों लडके) घूमते हुए लावारिस अवस्था में मिले। पुलिस टीम को बच्चों पर शक होने पर बच्चो से पूछताछ की तो बच्चो ने बताया कि वे घर से घूमने के लिए आए है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बच्चों से पूछताछ में उनके परिजनों के फोन नम्बर व पता पूछा गया। परिजनों से फोन के सम्पर्क कर बच्चों से संबंध में जानकारी ली। जो बच्चों के बारे में परिजनों के द्वारा बताया गया कि बच्चे घर से बना बताए निकल गए है। बच्चों को परिजन काफी समय से तलाश कर रहे है। जिसमें से एक बच्चा बल्लबगढ व एक तिगांव के एक गांव का रहने वाला है। दोनों बच्चे आपस में दोस्त है। जो परिजनों के सामने बच्चो से पूछताछ में बताया कि वह अपने घर से बिना बताए निकल कर आ गए थे। परिजनों को बच्चे हवाले करते समय ध्यान रखने की सलाह दी गई।