फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अनुराग उर्फ अन्नू उर्फ लक्की वासी ओम एनक्लेव पार्ट-2 पल्ला का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने सेक्टर-12 कोर्ट से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया है।
आरोपी पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल में बन्द था। आरोपी के द्वारा चोरी की गई मोटर साइकिल को दिल्ली के जैतपुर थाना से बरामद किया है। मोटरसाइकिल को जैतपुर थाना पुलिस ने कब्जा पुलिस में ले रखा था। आरोपी ने मोटरसाइकिल को सपना चौक से चोरी किया था। जिस बारे थाना सराय ख्वाजा में चोरी का मुकदमा दर्ज था। आरोपी पर पूर्व में चोर के मामले दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत मे पेश कर जेल भेजा गया।