फरीदाबाद : पुलिस उपयुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में नशा तस्करी में शामिल आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नरेन्द्र शाह (50) निवासी कुबेर कालोनी, गांव जाजरू फरीदाबाद में रहता है तथा मूल रूप से बिहार के आरा जिले के गांव मदुरा रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपी को अपराध शाखा टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर उसके घर कुबेर कालोनी से काबू किया है।
आरोपी के घर से कटटे/बैगो में मादक पदार्थ गांजा वाणिज्यिक मात्रा में बरामद किया गया है जिसका वजन 195.810 किलोग्राम है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में नशा तस्करी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें प्राथमिक पूछताछ पर सामने आया कि आरोपी ने यह नशा 3/4 दिन पहले उड़ीसा से मंगवाया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का एक मुकदमा दिल्ली में भी दर्ज है। नशा तस्करी के मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा और नशा सप्लाई करने वाले उसके साथी की धरपकड़ की जाएगी।