फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 85 की टीम ने जुआ खेलते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नीरज कुमार, भारत उर्फ कल्लू, राजीव सिंह उर्फ डॉक्टर, अनिल कुमार, देवेंद्र कुमार, मनोज उर्फ़ मन्नू, संजय, राजकुमार, ओमपाल, गौरव और आकाश का नाम शामिल है। आरोपी ओमपाल और अनिल कुमार तावडू के रहने वाले हैं। अन्य सभी आरोपी बल्लभगढ़ और एनआईटी एरिया के रहने वाले हैं।
मुख्य आरोपी राजीव सिंह उर्फ डॉक्टर पर पूर्व में सट्टा खिलाने का काम करता था। जिस पर पूर्व में भी सट्टा खाई के मामले दर्ज हैं। सभी आरोपी मुख्य आरोपी के जानकार हैं। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से साईं मंदिर के पास मयूर होटल से रेड कर 11 आरोपियों को मौके से काबू किया है। आरोपियों से मौके पर 1320 टोकन, सफेद तीन गड्डी ताश,एक कैलकुलेटर दो छोटी बुक व 128450/-₹ नगद बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में जुआ खेलने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की गई।