फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने जुआ खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया गिरफ्तार मंगेश(26) गांव मोहना छायंसा का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से आरोपी मंगेश को पल्ला एरिया से काबू किया है आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 10100/-₹ बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में जुआ खिलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर पूर्व में पांच मुकदमे जुआ के दर्ज हैं। आरोपियो से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है।