फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचागांव की टीम ने नशा तस्करी के मामले में नशा सप्लाई करने वाले सोर्स आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तारकेश्वर उर्फ तेजा है बिहार के छपरा जिले का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के सारण में रह रहा था। 20 अगस्त को अपराध शाखा की टीम ने 256 ग्राम गांजे सहित राहुल को सारण एरिया से काबू किया था जिसके खिलाफ सारन थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी यह गांजा तेजा से लेकर आया था।
आरोपी राहुल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी तेज को सारण चौक से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदि हैं। आरोपी तेजा यह नशा दिल्ली से लाया था जिसने कुछ गांजा खुद पी लिया और कुछ राहुल को बेच दिया। आरोपी तेजा के खिलाफ नशा तस्करी, जुआ और चोरी के पांच तथा आरोपी राहुल के खिलाफ दो-तीन मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।