फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने नशा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोहिल नेहरू कॉलोनी का रहने वाला है जिसे अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान 3 नंबर मस्जिद के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 560 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने बताया कि वह यह नशा दिल्ली की लोहा मंडी से लेकर आया था। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी हुए का एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।