सोनीपत : बदमाशों को पुलिस का कोई भी खौफ नहीं है। बदमाश किस तरह कोरियर कंपनी में पहुंचते हैं और वहां कर्मचारी से पिस्तौल दिखाकर 5 लाख 17 हजार की नगदी लेकर फरार हो जाते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
मारपीट कर तिजोरी का लॉक खुलवाया
जानकारी के अनुसार बहालगढ़ रोड पर डिलीवरी कूरियर के नाम से कार्यालय बना रखा है। कार्यालय में रितिक नाम का युवक अकाउंटेंट का काम देखता है। रितिक सुबह पांच बजे आकर कार्यालय को खोलता है। वह शुक्रवार सुबह भी कार्यालय में पहुंचा था। इसी बीच करीब सवा पांच बजे दो युवक कार्यालय में आए। उन्होंने सिर पर हेलमेट लगा रखा था। दोनों ने अंदर आते ही रितिक पर पिस्तौल तान दी। उसके बाद मारपीट कर तिजोरी में कोड भरवाकर उसे खुलवा लिया। उसके बाद वह 5.17 लाख रुपये की नकदी लूटकर भाग गए। युवक बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर भाग निकले। रितिक ने मामले की जानकारी अधिकारी व पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची सेक्टर-27 थाना पुलिस व सीआईए की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
CCTV फुटेज के आधार पर की जा रही बदमाशों की पहचान
वहीं मामले को लेकर एसीपी नरसिंह ने बताया कि सुबह सवा पांच बजे कूरियर कंपनी के कार्यालय में लूट की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में खुलासा किया जाएगा।
NEWS SOURCE : punjabkesari