बिहार: विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में अहम फैसला लिया है। इसके मुताबिक, निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वाले और जबरदस्ती और अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश करने वाले स्टडूडेंट्स पर बिहार बोर्ड दो साल का बैन लगाएगा। बोर्ड ने कहा है कि, जो भी छात्र-छात्राएं ऐसा करते हुए पकड़ में आते हैं तो इन स्टूडेंट्स को दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही स्टूडेंट्स का साथ देने वाले केंद्राधीक्षक एंव चिन्हित व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर पोस्ट पर शेयर किया है।