Faridabad : श्री अयोध्या धाम में भगवान श्री राम जी के मंदिर बनवाने और श्री राम लला के विग्रह रूप को प्रतिष्ठित करवाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद करने हेतु ए.वी ग्लोबस द्वारा फ़रीदाबाद के नेहरू कॉलेज, डीएवी कॉलेज, रेलवे स्टेशन, मॉल ऑफ़ फरीदाबाद टाउन पार्क और रोज़ गार्डन सहित फ़रीदाबाद में कई जगहों पर मोदी जी को धन्यवाद देने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय निकाय प्रदेश सह संयोजक व निवर्तमान वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी ने डी.ए.वी कॉलेज और रेलवे स्टेशन फरीदाबाद पर और वरिष्ठ बुद्धिजीवी गंगाशंकर मिश्र ने नेहरु कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की और इस अभियान में हस्ताक्षर कर भव्य श्री राम मंदिर बनवाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा,फरीदाबाद जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, ज़िला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, सुरेन्द्र जांगड़ा, डी.ए.वी कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती विजयवन्ति, नेहरु कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर रुचिका खुल्लर, प्रो. देवेन्द्र, प्रो. भूपेन्द्र, स्टेशन मास्टर अखिलेश निगम, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा, कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक अमन वोहरा, युवा मोर्चा के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष शोभित अरोड़ा, अमित आहूजा, राज मदान, अजय डुडेजा, रजत जयसवाल, सुनील आनन्द, गजराज रावत, राहुल चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक अमन वोहरा ने बतया कि सदियों बाद भगवान श्री राम के मन्दिर में भगवान रामलला के विग्रह रूप की प्राण प्रतिष्ठा से देश की जनता गौरवान्वित महसूस कर रही है और जनता देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को आभार वयक्त करने के लिए फरीदाबाद की जनता व मुख्यतः युवा बहुत उत्साहित हैं और बढ़चढ़ कर इस अभियान में भाग ले रहे हैं। फरीदाबाद के लगभग 1 लाख लोग इस अभियान में भाग लेंगे।
स्थानीय निकाय प्रदेश सह संयोजक व निवर्तमान वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी ने मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 22 जनवरी का दिन मेरे जीवन के अविस्मरणीय पलों में से एक है। यह मोदी जी का ही दूरदर्शी नेतृत्व है, जिसके कारण 500 साल के लंबे इंतजार के बाद श्री अयोध्या धाम में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण संभव हो सका है। 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा सैकड़ों हज़ारों सालों तक याद किया जाएगा। इस अविस्मरणीय पल को हमारी ज़िंदगी में लाने और साक्षी बनाने के लिये मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन और वंदन करता हूँ।
ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि 22 जनवरी को श्री राम लला के विग्रह रूप की प्राण प्रतिष्ठा से हम सभी देशवासियों का शरीर और आत्मा का रोम रोम प्रफुल्लित है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। वसुधैव कुटुम्बकम के मूलमंत्र पर चल मोदी जी पूरे विश्व के विकास और कल्याण की बात करते हैं और मोदी जी समूचे विश्व को शान्ति एवं भाई चारे का सन्देश देने का कार्य कर रहे हैं। वोहरा ने अयोध्या धाम में भव्य श्री राम मंदिर के लिये मोदी जी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।