चंडीगढ़ : हरियाणा में स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों की तर्ज पर प्रदेश में चल रही आंगनवाडिय़ों में भी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के हजारों पद रिक्त पड़े हुए हैं। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने गुरुवार को विधानसभा में झज्जर की विधायक गीता भुक्कल द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी गई।
कमलेश ढांडा ने बताया क वर्ष 2012-13 की योजना के माध्यम से प्रदेश में 25 हजार 962 आंगनवाड़ी केंद्र तथा 512 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र च रहे हैं। उन्होंने बताया क प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 25 हजार 962 स्वीकृत पदों के मुकाबले 23 हजार 874 पद भरे हुए हैं। जिसमें 2088 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 25 हजार 450 स्वीकृत पदों के मुकाबले 21 हजार 644 पद भरे हुए हैं। प्रदेश में आंगनवाड़ी सहायिकाओं के 3986 पद रिक्त हैं।
NEWS SOURCE : punjabkesari