फरीदाबाद: डीसीपी अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 17 प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार की टीम ने अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हसीन सेक्टर 62 फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सीएनजी पंप नजदीक सेंट्रल थाना के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद किया गया है।
आरोपी के खिलाफ थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व में चोरी और लड़ाई झगड़े के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी देसी कट्टे व जिंदा रोंद को मुंह से किसी व्यक्ति से 4500/-₹ में खरीदकर लाया था। आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देते समय लोगों में भय बनाकर अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए यह देसी कट्टा लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।