पलवल में क्राइम का ग्राफ आए दिन बढ़ रहा है और पुलिस कहीं न कहीं इसे रोकने में नाकाम नजर आ रही है। इसी का ताजा उदाहरण उस समय सामने आया जब दसवीं कक्षा के छात्र ने मां और बहन के साथ बदतमीजी करने वालों को रोकने की कोशिश की तो आरोपितों ने छात्र को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल छात्र की शिकायत पर एक नामजद सहित 9 लोगों पर हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि लोकेश पुत्र सतवीर निवासी नाई नंगला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 फरवरी की शाम को वह अपनी मां और बहन के साथ उपले लेकर घर जा रहे थे, तभी तीन बाइक आई जिन पर तीन-तीन युवक सवार थे। जिनमें से एक बुलेट सवार युवकों ने मेरी मां और बहन के साथ बदतमीजी शुरू कर दी, जब मैंने इसका विरोध किया तो उक्त बुलेट पर सवार कोकण पुत्र नरेंद्र निवासी बढ़राम ने जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर गोली चला दी। आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
NEWS SOURCE : punjabkesari