UP Police Paper Leak: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के रद्द होने के बाद बसपा अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे काफी गंभीर और चिंतनीय विषय बताया. मायावती ने कहा पेपर लीक होने से राज्य की बदनामी होती है, साथ ही युवाओं व बेरोजगारों के भविष्य के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है.
बसपा मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- ‘यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से संबंधित परीक्षा का रद्द होना अति-गंभीर व चिंतनीय इससे राज्य व सरकार की बड़ी बदनामी के साथ ही युवाओं व बेरोजगारों का भविष्य खराब होकर उनका जीवन दाव पर लग जाता है बसपा मुखिया मायावती ने योगी सरकार से सवाल किया- ‘यूपी आखिर कब पेपर लीक मुक्त प्रदेश होगा? सरकार इस ओर ध्यान दे l
NEWS SOURCE : lalluram