UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात को सुरक्षा मुख्यालय के CUG नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी। जिसके बाद इस मामले में महानगर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल उधम सिंह की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को लगभग रात 10 बजे के आस पास सुरक्षा मुख्यालय पर एक अज्ञात शख्स ने फोन किया, इस फोन कॉल को ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने उठाया, जिसके बाद आरोपी ने मुख्यमंत्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी। कांस्टेबल ने जब फोन करने वाले युवक से उसका नाम पूछा तो आरोपी ने बिना कुछ बोले ही फोन काट दिया। कांस्टेबल ने तुरंत इस बात की जानकारी अपने सीनियर ऑफिसर को दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। फिलहाल, सुरक्षा मुख्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस और एजेंसियां पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।