फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए महिला थाना बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम के द्वारा अपनी टीम के साथ बल्लबगढ़ सेक्टर-2 सिटी पार्क में आमजन की पुलिस से संबंधित समस्या सुन कर, समस्याओं के जल्द निपटारे के लिए आश्वासन दिया है। इसके अलावा लोगो के द्वारा नगर निगम से संबंधित भी कई समस्याएं उठाई जिनके समाधान के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार कर समस्याओं का समाधान करवाया गया।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महिला थाना प्रभारी ने करीब एक सप्ताह पहले लोगो से सिटी पार्क में समस्या सुनी थी जिसमें लोगो ने बताया कि सिटी पार्क की लाईट खराब हो रखी है। जिसके कारण शाम के समय अंधेरा हो जाता है जिससे अपराध घटित होने की संभावना बनी रहती है। जिसका संज्ञान लेते हुए महिला थाना प्रभारी ने नगर निगम के अधिकारियों कि सहायता से सिटी पार्क में सभी लाईट ठीक करा दी गई है। साथ ही दुर्गा शक्ति की टीम को सिटी पार्क एरिया में गस्त के निर्देश दिए है। आज महिला थाना प्रभारी सिटी पार्क में लोगो से दुवारा मीटिंग ली जिसमें लोगो ने महिला थाना प्रभारी के द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की और तहते दिल से धन्यवाद किया।