फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक गतिविधियो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 प्रभारी पीएसआई हिमांशु की टीम ने अवैध हथियार सहित 2 आरोपियो को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो में आशिफ उर्फ काका व नशीम का नाम शामिल है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी आशिफ गांव धौज व आरोपी नशीम एसी नगर का रहने वाला है। आरोपी आशिफ को अपराध शाखा टीम ने गस्त के दैरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से हुड्डा ग्राउंड सेक्टर-48 से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देशी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में थाना सूरजकुण्ड के चोरी के मुकदमे का खुलाशा हुआ है। आरोपी ने एक ट्रक की 22 फरवरी को बैटरी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। बैटरी को आरोपी ने रास्ते में जाते हुए कबाडी को 6000/-रु में बेच दिया था। आरोपी से बैटरी के 3500/-रु बरामद हुए है। आरोपी ने बचे हुए पैसे नशा में खर्च कर दिए है। आरोपी देशी कट्टे को तावडू में किसी व्यक्ति से वारदात के समय लोगो में भय बनाने के लिए 8000/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी नशीम को अपराध शाखा टीम ने पटेल चौक एसजीएम नगर से गस्त के दौरान काबू किया है। आरोपी को तलाशी लेने पर आरोपी से देशी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी देशी कट्टे व जिंदा रोंद को गुजरात में किसी व्यक्ति से 7500/-रु में खरीद कर लाया था। आरोपी देशी कट्टे को लोगो में अपना रुतवा जमाने के लिए खरीद कर लाया था। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।