गुड़गांव : गुरुग्राम के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 वर्षीय युवती की हत्या का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक युवती के पिता, ताऊ व भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। वहीं इस हत्या को अंजाम देने वाले 2 आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
दरअसल सोहना क्षेत्र की रहने वाली युवती 31 जनवरी को कम्प्यूटर क्लास के लिए घर से निकली थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने सोहना के थाना सदर में युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस की टीमें तलाश में जुटी हुई थीं कि पुलिस को ऑनर किलिंग का शक हुआ। जब पुलिस ने युवती के पिता व भाई से कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि युवती 31 जनवरी को एक युवक के साथ गई थी। युवक के परिजनों ने 2 फरवरी को युवक व युवती को समझा-बुझाकर अपने पास बुला लिया और युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। परिवार के लोगों ने इसे अपनी इज्जर की तौहीन समझकर युवती के भाई, पिता, ताऊ व उसके दोनों बेटे 3 फरवरी को युवती को जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गए और गला दबाकर हत्या के बाद शव को अरावली की पहाड़ियों में आग के हवाले कर दिया।
NEWS SOURCE : punjabkesari