भिवाड़ी: भिवाड़ी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित योग गुरु बाबा रामदेव की फैक्ट्री में जा रहे दूध के टैंकर ने टैंपो से उतर रहे एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद चालक टैंकर को लेकर बाबा रामदेव की फैक्ट्री में चला गया और टैंकर खड़ा करके फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में लिया है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
बाबा रामदेव की आरोग्य सेतु नाम की फैक्ट्री है
यहां बता दें कि कहरानी औद्योगिक क्षेत्र में योग गुरु बाबा रामदेव की आरोग्य सेतु नाम की फैक्ट्री है, जिसमें दूध सहित अन्य उत्पाद बनाए जाते हैं। शुक्रवार सुबह चौपानकी जाने वाले मार्ग पर वाई के हॉस्पिटल से बाबा रामदेव की फैक्ट्री की तरफ टर्न लेते वक्त तेज गति से आये टैंकर ने सड़क पर टैंपो से उतर रहे एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
इस दौरान मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए लेकिन चालक टैंकर लेकर फैक्ट्री में चला गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा टैंकर कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है।
NEWS SOURCE : jagran